Posted on 29/01/2016

Q1.क्या सरकार आम जन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में पैट्रोल एवं डीजल पर लागू वैट की दर को कम करने का विचार रखती है ? यदि हां, तो कब तक व नहीं, तो क्यों ? विवरण सदन की मेज पर रखें ।
A1- वर्तमान मे राज्य सरकार के स्तर पर पैट्रोल एवं डीजल पर लागू वैट दरों मे परिवर्तन संबंधी कोई प्रस्ताव प्रक्रियाधीन नहीं है।
Q2. क्या यह सही है कि देश के अन्य राज्यों में पैट्रोल एवं डीजल पर वैट की दर तुलनात्मक रूप से कम है ? यदि हां, तो किस-किस प्रदेश में कितनी-कितनी ? विवरण सदन की मेज पर रखें ।
A2- पेट्रोल पर राजस्थान राज्य की तुलना मे तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, आसाम, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य-प्रदेश , पंजाब एवं उत्तर प्रदेश, मे वैट दर अधिक है। जबकि डीजल पर तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, केरल, मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा एवं उत्तराखण्ड मे वैट दर राजस्थान की तुलना मे अधिक है। अन्य राज्यों मे पेट्रोल एवं डीजल पर वैट दर का विवरण परिशिष्ट- ‘अ’ मे संलग्न है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.