Posted on 21/09/2019

हिन्दू धर्म में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और तृप्ति के लिए लोग पितृ पक्ष में श्राद्ध करते हैं। श्राद्ध में तर्पण, पिंड दान और ब्राह्मण भोजन का विशेष महत्व बताया जाता है। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत महत्व है। मान्यता है कि इन दिनों में पितर धरती पर आते हैं। ऐसे में उनके नाम से दान आदि करना चाहिए और ब्राह्मण, घर की स्वासिनी (बहन बेटी) और गरीबों को भोजन कराया जाना चाहिए।
This year Shraddh Paksh 2019 will be from September 13 (भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि) till September 28, 2018 (आश्विन की अमावस्या तिथि). मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पर ब्राह्मणों को भोज कराना अनिवार्य है। बिना ब्राह्मण भोज के पितर भी भोजन नहीं लेते और वो भूखे-प्यासे ही नाराज होकर धरती से लौट जाते हैं। और उनके परिवार को पितृदोष लगता है। श्राद्ध कर्म करने वाले संबंधित व्यक्ति को ब्राह्मण भोज के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे पितरों का आशीर्वाद और कृपा मिल सके।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.