Posted on 01/08/2019

अगस्त माह की शुरुआत श्रावण (सावन) मास की अमावस्या के साथ हो रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त के पहले 15 दिनसावन के होंगे जबकि अगले 15 दिन भाद्रपद के। 15 August को श्रावण पूर्णिमा के बाद 16 August से भादवा माह आरंभ हो जाएगा। यह अगस्त का महीना भोलेनाथ के भक्तों के साथ श्री कृष्ण, गणेशजी के भक्तों के लिए भी खास है।
महीने की शुरुआत में हरियाली अमावस्या और फिर हरियाली तीज, नाग पंचमी, पुत्रदा एकादशी, कजरी तीज, ऊब छठ, कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर अजा (जया) एकादशी जैसे व्रत-त्योहार इसी महीने में आने वाले हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.